India vs Ireland 1st T20: Virat Kohli Out For Duck Creates Shameful Record|वनइंडिया हिंदी

2018-06-28 3

Virat Kohli couldn't score a single run against Ireland in the first T20 match. This was the only second time when virat kohli out for Duck. Bowler peter chase took his wicket. However, despite of Kohli's Failure, India managed to win over Ireland by 76 runs. Rohit Sharma and Shikhar Dhawan scored Half Century.

बुधवार को खेले गये पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने मेजबान आयरलैंड को 76 रनों से मात दी. शिखर धवन और रोहित शर्मा ने इस मैच शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. शिखर ने जहां 45 गेंदों पर 74 रन ठोंके. वहीं, खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा ने 61 गेंदों पर 97 रन बना डाले. इस मैच में कप्तान विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा. कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये. कोहली को आयरलैंड के गेंदबाज पीटर चेज ने थोम्पसन के हाथों कैचआउट करवाया. ये विराट कोहली के टी-20 इंटरनेशनल करियर में सिर्फ दूसरा मौका था. जब वह डक पर आउट हुए.